upminemitra.in
upminemitra.in

Mineral Retailer Registration with storage capacity less than 100 cubic meters

१०० घन मीटर से कम खनिज के भण्डारण के पंजीकरण हेतु।

Introduction

Any person or company who wishes to stock upto 100 cubic meters of minerals need to register online on the protal of Directorate of Geology and Mining.

  1. It is important that the person or company that is registering meets the following criteria :-

  2. In case of a person, he/she should be a citizen of India.
  3. In case of a company they should come under the perview of Companies Act 2013.
  4. Proposed place of stocking should not be in range of 10Kms from the source.
  5. The applicant should not be a lease holder in the same district.
  1. The documents Required are :-

  2. Land ownership papers
  3. Geotaged image of the storage location.

परिचय

ऐसे व्यक्ति या संस्था जो १०० घन मीटर या उससे कम खनिजों का भंडारण करना चाहते है उनको भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर अपने आप को पंजीकृत करना आवश्यक है ।


  1. पंजीकृत होने के लिए निम्न अनिवार्य है :-

  2. आवेदक (व्यक्ति) भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  3. अगर कोई संस्था है तो कम्पनी अधिनियम २०१३ की परिधि में होना चाहिए।
  4. भण्डारण की जगह श्रोत से १० कि० मी० की परिधि में न हो।
  5. आवेदक को आवेदित जनपद में पटटा धारक नहीं होना चाहिए।
  1. आवेदन फॉर्म भरने हेतु आवश्यक दस्तावेजों का विवरण निम्न्वत हैं :-

  2. जमीन के मालिकाना हक़ के दस्तावेज।
  3. भण्डारण स्थल की जियो टैग युक्त फोटो।
हमें कॉल करें
हमें व्हाट्सएप करें